जब दिल्ली को राजधानी बनाने की बात हुई तो इसे नया रूप देने की जिम्मेदारी दो दोस्तों एडविन लुटियंस और हरबर्ट बेकर को मिली. राष्ट्रपति भवन, सचिवालय और संसद की बिल्डिंग जब तक बनकर तैयार हुई दोनों के रिश्ते बुरी तरह खराब हो चुके थे. एक दोस्त ने बाद में गुस्से में ये तक कहा कि ऐसी इमारत बनाई है कि लोग हमेशा कोसेंगे. किस बात पर इन दोनों का झगड़ा हो गया था? जानेंगे आज के एपिसोड में.