हमारा स्पेशल वीडियो शो ‘तारीख़’. इसमें हम सुनाते हैं, उस तारीख़ से जुड़ी इंटरनेशनल कहानियां. आज दिसंबर महीने का दसवां दिन है. ये तारीख़ जुड़ी है एक विवादित नोबेल विनर से. जो एक समय में इजरायल का दुश्मन हुआ करता था. फिर उसने इजरायल के ही नेताओं के साथ नोबेल पीस प्राइज़ शेयर किया. बाद में तासीर फिर बदली. इस बार इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद पर उसको ज़हर देने के आरोप लगे. तब उसके शव को कब्र से निकालकर दोबारा जांच की गई थी. ये पूरी कहानी क्या है? देखिए वीडियो.