गूगल 25 साल का हो गया है. इस मौके पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक ब्लॉग पोस्टलिखी. चेन्नई में पैदा हुए सुंदर पिचाई ने इसमें बहुत सारी बातें लिखी हैं लेकिनइसमें दिलचस्प ज़िक्र है....ज़िक्र है उस ईमेल का जो उन्होंने अपने पिता को लिखा थाऔर जिसका जवाब उन्हें मिला था दो घंटे बाद. सुंदर पिचाई ने एक ब्लॉग में क्या लिखाजानने के लिए देखिए वीडियो.