‘गेम ऑफ़ थ्रोंस’. नॉवेलिस्ट जॉर्ज आरआर मार्टिन (George R.R.Martin) के नॉवेल परबना टीवी सीरियल. सर्सी और जेमी की ये कहानी इसी सीरियल का एक बड़ा चर्चित हिस्साहै. वैसे ये सीरियल अपने और भी कई कहानी-किस्सों के लिए दुनिया भर में फेमस है,इतना कि इसे विदेशों की महाभारत मानिए. कुछ लोग इसे इतिहास के पन्नों में दबी हुईहकीकत भी मानते हैं. और जितनी कथा हमने आपको बताई है, उसका लेना-देना हमारी आज कीस्टोरी से है. देखिए वीडियो.