स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) के एग्जाम में कथित गड़बड़ियों को लेकर दिल्ली में 31जुलाई को बड़ा प्रदर्शन हुआ. एसएससी अभ्यर्थी और देशभर के कई जाने माने शिक्षककेंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग यानी DoPT दफ्तर के बाहरइकट्ठा हुए. इसे 'दिल्ली चलो' का नाम दिया गया. लेकिन पुलिस ने किसी को आगे बढ़नेनहीं दिया. तमाम शिक्षक डिटेन हुए. जंतर मंतर पर प्रदर्शन हुआ. प्रशासन ने शिक्षकोंऔर छात्रों से वादा किया कि 2 दिन बाद DoPT मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात होगी.मुलाकात हुई 4 अगस्त को. शिक्षकों ने अपने मुद्दे बताए. जितेंद्र सिंह ने आश्वासनदिया. लेकिन 6 अगस्त को हुई स्टेनो एग्जाम में छात्रों को परेशानियों का सामना करनापड़ा. छात्रों की इन्हीं परेशानियों को लेकर लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी नेएस गोपालकृष्णन से बात की. पूछा कि TCS को हटाकर एडुक्विटी को क्यों टेंडर मिला?एग्जाम सेंटर इतने दूर क्यों दिए जा रहे? क्वेश्चन पेपर में सवाल रिपीट क्यों होरहे? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखें वीडियो.