'संसद में आज' के इस एपिसोड में देखिए- वक्फ संशोधन विधेयक पर संसद में क्या हुआ?किस मुद्दे पर अखिलेश के नेतृत्व में सांसद तख्तियां लेकर पहुंचे? मोदी सरकार केकिस मंत्री ने चंद्रशेखर की अगली चुनावी जीत के लिए दुआ मांगी? विपक्ष ने स्पीकरजगदीप धनखड़ पर पक्षपात का आरोप क्यों लगाया? कुपोषण के आंकड़े गिनाने के बादबीजेपी सांसद ने सरकार से क्या सवाल पूछा जो वायरल हो रहा है. 01 अप्रैल की पूरीकार्रवाई देखने के लिए देखें ये वीडियो.