रखवाले: राजौरी में फिर 5 शहीद, क्या फौज को गलत जानकारी दी गई?
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर में हुए दो बड़े आतंकी हमलों के पीछे की साजिश का पता लगा लिया है. ये हमले इसी साल जनवरी और अप्रैल के महीने में हुए थे. इनमें से एक हमला राजौरी के ढांगरी गांव में हुआ था, जिसमें 7 नागरिक मारे गए थे.