UPPSC की परीक्षा को लेकर बीते 11 नवंबर से प्रयागराज में प्रोटेस्ट जारी है.प्रोटेस्ट को कवर करने के लिए लल्लनटॉप के रजत और प्रशांत ग्राउंड पर मौजूद हैं. इसबीच स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एक विकलांग प्रदर्शनकारी पर लाठीचार्जकिया है. क्या आरोप लगे पुलिस पर, जानने के लिए देखें प्रयागराज से ये ग्राउंडरिपोर्ट.