प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ अपने समापन की ओर बढ़ रहा है. आस्था के इस महापर्व मेंअब तक 50 करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान कर चुके हैं. इस बीच महाकुंभ में आएअघोरी और उनकी प्रथाएं भी आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहीं. लल्लनटॉप के रजतने महाकुंभ में आए ऐसे ही एक अघोरी बाबा से मुलाक़ात की. बाबा ने उनकी प्रथा औररिवाजों के बारे में कैमरे पर खुलकर बताया. क्या बातें हुई अघोरी बाबा से, जानने केलिए देखें पूरा वीडियो.