परमेश्वर नारायण हक्सर. पीएन हक्सर. एक दौर में संजय गांधी के पड़ोसी हुआ करते थे.कांग्रेस नेता जयराम रमेश की किताब के बहाने इंदिरा और हक्सर के बीच सामंजस्य केकिस्से. 4 फरवरी 1967 को पीएम इंदिरा गांधी ने लंदन में डिप्टी कमिश्नर पीएन हक्सरको चिट्ठी लिखी. इंडिया आकर साथ काम करने को कहा. हक्सर मान गए. इंडिया आए. इंदिराके प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे.