मुलायम सिंह यादव. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री. यूपी की सियासत से सफर करनेवाला वो चेहरा जो दिल्ली की राजनीति में भी खास दखल रखता है. बेटे अखिलेश यादव सेपार्टी चलाने को लेकर तनाव चल रहा है. मैं बड़ा या तू बड़ा के चलते एसपी के अंदरकलह जारी है. कलह के ही चलते ही मुलायम सिंह ने बीजेपी विरोधी पार्टियों केमहागठबंधन के साथ जाने से मना कर दिया. मुलायम ने कह दिया अगर महागठबंधन करना है तोहमारी पार्टी में विलय कर ले. ये सब 2017 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुआ. इसकेपीछे 25 अगस्त 2003 की सियासी घटना जिम्मेदार बताई जा रही है. मायावती की बीएसपी औरबीजेपी के बीच का सियासी करार टूट गया था. बीजेपी ने समर्थन वापस लिया तो मायावतीसरकार गिर गई. मुलायम को मौका मिल गया. बीजेपी के समर्थन से सरकार बना ली.