वीपी सिंह और चौधरी देवीलाल देश में कांग्रेस के लिए लोगों में पैदा हुए गुस्से कोभुनाने के लिए घूम रहे थे. इनका क्रांतिरथ लखनऊ आकर रुका. चौधरी देवीलाल ने उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के सफाए के लिए अपने क्रांतिरथ की चाभी मुलायम सिंह यादव कोसौंप दी. वीपी सिंह के लिए ये बात चौंकाने वाली थी क्योंकि वो चौधरी चरण सिंह केबेटे अजीत सिंह को ये जिम्मेदारी सौंपना चाहते थे. इस मतभेद का क्या असर हुआ?मुलायम क्या अपनी जिम्मेदारी निभा पाए? जानिए इस वीडियो में.