इंद्र कुमार गुजराल. 21 अप्रैल 1997 को भारत के प्रधानमंत्री बने. वो 12 वेंप्रधानमंत्री थे भारत के. पहले कम्युनिस्ट पार्टी चुनी. फिर कांग्रेस में आ गए. औरआखिर में जनता दल. उनका जन्म 4 दिसम्बर 1919 को झेलम में हुआ. गुजराल के माता-पिताने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी. लिहाजा उन पर भी असर पड़ा. वो खुद 11 साल की उम्रसे इस लड़ाई का हिस्सा बन गए. झेलम में युवा बच्चों के आन्दोलन का नेतृत्व किया.पुलिस ने पीटा. गिरफ्तार हुए. 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान उन्हें फिर सेगिरफ्तार किया गया. फैज अहमद फैज के स्टूडेंट रहे. प्रधानमंत्री बनने से पहले विदेशमंत्री रहे. सूचना प्रसारण सहित कई और दूसरे मंत्रालय भी संभाले. पहला लोकसभा चुनावजालंधर से जीते.