संसद में आज शो के इस एपिसोड में हम चर्चा करेंगे कि राहुल गांधी ने किसके लिए कहाकि उन्होंने धज्जियां उड़ा दी? साथ ही यह भी जानेंगे कि दिल्ली वायु प्रदूषण परराहुल की कौन सी मांग सरकार ने मानी? इसके अलावा संसदीय कार्य मंत्री ने राज्यसभामें कौन सी गलती के लिए माफी मांगी? और हवाई यात्रा के 'मनमानी किराए' को लेकर संसदमें क्या बहस हुई? इसके अलावा यह भी जानेंगे कि अडानी पर एयरपोर्ट को रेगुलेट औरमनमानी लूट का आरोप किसने लगाया? और BJP पर इंडिगो के मैनेजमेंट से बैकडोर पैसेलेने का आरोप किसने लगाया?