उद्योगपति रतन टाटा के निधन के बाद टाटा ट्रस्ट में उनके उत्तराधिकारी की खोज उनकेभाई नोएल टाटा पर जाकर खत्म हुई है. कौन हैं नोएल टाटा? और उन्हें किन मानकों परसेलेक्ट किया गया है? आज के दी लल्लनटॉप शो में इस पर विस्तार से बात करेंगे. इसकेअलावा, समाजवादी पार्टी के मुखिया और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव और प्रशासनिकअधिकारियों के बीच नोकझोंक पर भी बात करेंगे. इसके केंद्र में है लखनऊ में मौजूद एक18 मंज़िला इमारत. इस पूरे विवाद को समझेंगे.