मुख्यमंत्री. दी लल्लनटॉप के पॉलिटिकल किस्सों की खास सीरीज. जिसमें हम आज बातकरेंगे उस मुख्यमंत्री की जो प्रधानमंत्री नेहरू के पास शिकायत लेकर पहुंचा. शिकायतभी ये कि उसे जान से मारने के लिए जहर देने की कोशिश की गई, मसालों से सनी मछली केजरिए. क्या थी इस शिकायत की सच्चाई? जानेंगे बिहार के दूसरे मुख्यमंत्री रहेबिनोदानंद झा के पॉलिटिकल किस्सों के इस एपिसोड में.