6 साल पहले चीनी और भारत की सेना महीनों तक एक-दूसरे के सामने अड़ गईं थी. खबर आई तोडोकलाम नाम की जगह चर्चा में आई. ये ऊंचा पठारी इलाका है. जो भूटानी सीमा में आताहै. चीन इस पर अपने दावे के अलावा भी बहुत कुछ कर रहा है. आप कहेंगे, ये इलाकाभूटान की सीमा में आता है तो हमें क्या परेशानी?, भूटान-चीन मिलकर देख लेंगे. लेकिनअसल में भारत के लिए ये परेशानी बरसों पुरानी है. और अब भूटान के प्रधानमंत्री नेएक और बयान दिया है. अपने पहले के स्टैंड से बिलकुल अलग और नया., जो परेशानी औरबढ़ाने वाला है.