महाराष्ट्र में शिवसेना विधायकों की बगावत के कारण महा विकास अघाडी सरकार मुश्किलमें फंसी है. बुधवार 22 जून को सीएम उद्धव ठाकरे वर्षा बंगले (आधिकारिक आवास) कोछोड़कर मातोश्री चले गए. उन्होंने यहां तक दिया है कि वे इस्तीफा देने को तैयारहैं. उधर, बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे अलग-अलग दावा करते नजर आ रहे हैं. बगावतकरने वाले गुट ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता बना दिया. देखें वीडियो