यश स्टाटर 'टॉक्सिक' का इन्ट्रोडक्शन वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.शुरुआती 24 घंटे में इसके टीजर ने व्यूज के मामले में 'धुरंधर' को भी पीछे छोड़दिया है. इसके अलावा पहले 24 घंटे में ये भारत का सबसे ज्यादा देखा जाने वालाइंट्रो बन चुका है. यश की इस फिल्म के टीजर ने शाहरुख खान की ‘किंग’ और अल्लूअर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को भी पछाड़ दिया है. देखें वीडियो.