1978 में विधानसभा चुनाव हुए. दोनों धड़ों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा. इसका फायदा मिलाजनता पार्टी को. जो 99 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. लेकिन सरकार नहींबना पाई. क्योंकि सत्ता के लिए कांग्रेस के दोनों धड़े एक हो गए थे. कांग्रेस (आई)के पास 62 और कांग्रेस (यू) के पास 69 सीटें थीं. दोनों एकजुट हो गए और मुख्यमंत्रीएक बार फिर से वसंतदादा पाटिल.