आप उन्हें उतना नहीं समझ सकते जितना उनसे मिलने वाले लोग समझते हैं. लड़कियों की बातअलग है. उनके दौर में लड़कियां जब उनकी फिल्में देखने जाती थीं. तो वो असल में उनकेसाथ डेट पर जाया करती थीं. सज-धज कर. उन्हें लगता था कि ये गुरु कॉलर वाली शर्ट, येहेयरस्टाइल, परदे की तरफ़ से ये उनका सिर झटकना, पलकें झुकाना, मुस्कराना सब उनकेलिए है. देखें वीडियो.