लल्लनटॉप के पॉलिटिकल इंटरव्यू शो जमघट के एपिसोड में हमारे मेहमान हैं मोदीकैबिनेट में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूषगोयल. सौरभ द्विवेदी और सिद्धांत मोहन के साथ बातचीत में पीयूष गोयल ने ना सिर्फनरेंद्र मोदी को लेकर अंदर की बातें बताईं, बल्कि वित्त मंत्री बनने की इच्छा कोलेकर भी बात की. राज्यसभा जाने का उनका सफर कैसा रहा इसको लेकर भी बात हुई. अधिकजानने के लिए देखें पूरा इंटरव्यू.