फेमस कॉमेडियन सुनील पाल लल्लनटॉप अड्डा में शामिल हुए. उन्होंने राजू श्रीवास्तवके साथ काम करते हुए स्टैंड अप कॉमेडी शुरू करने की अपनी यात्रा के बारे में बताया.साथ ही उन्होंने राजू श्रीवास्तव के साथ अपनी यादें साझा कीं.साथ ही उन्होंने अमितशाह, पीएम मोदी की मिमिक्री भी की. अगर आप लल्लनटॉप अड्डा में शामिल नहीं हो पाए तोइस वीडियो को देखिए.