ट्रिपल तलाक खत्म हो गया है. अब अगर कोई व्यक्ति तलाक, तलाक, तलाक बोल कर किसी कोतलाक देता है तो ये कानूनन जुर्म होगा. ट्रिपल तलाक को सेपरेशन के सबसे क्रूरतरीकों में से एक माना गया था. इसलिए इसे खत्म करने की मांग लंबे समय से उठ रही थी.मुस्लिम धर्म में ट्रिपल तलाक, तलाक के कई तरीकों में से एक था. इसका मतलब यह हुआकि बाकी तरीकों से तलाक लिया जा सकता है. भारत में मुस्लिम धर्म के अलावा हिन्दू,सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय के लोग रहते हैं. अन्य धर्मों में भी शादीऔर तलाक के नियम बने हुए हैं. ये नियम क्या हैं और डिवोर्स के तरीके क्या होते हैं,हम आपको बताने की कोशिश करते हैं.