हमारा स्पेशल प्रोग्राम 'तारीख'. इसमें आपको सुनाते हैं उस तारीख से जुड़ेइंटरनेशनल किस्से. आज 23 फरवरी का ताल्लुक़ अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन कीहत्या के असफल षड्यंत्र से है. इसका संबंध अश्वेत आंदोलन से लेकर अमेरिका के दोटुकड़े होने और सिविल वॉर से जुड़ा हुआ है. रेफ़रेंस के लिए आपको बता दें किअमेरिका में रिपब्लिकन, ट्रम्प वाली और डेमोक्रेट्स, जो बाइडेन वाली, दो पार्टियांलंबे समय से हैं. इन दोनों पार्टियों के प्रभुत्व को ऐसे समझिए कि 1852 केराष्ट्रपति चुनावों से आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ जब किसी तीसरी पार्टी का उम्मीदवार,अमेरिका का राष्ट्रपति बना हो. देखिए वीडियो.