किताबवाला के आज के एपिसोड में हम आपको फैंटेसी, प्रेम, कल्पना, जुनून, रचनात्मकता,भावनाओं और बहुत कुछ के मिश्रण में एक अद्भुत संवादी सवारी के लिए ले जाते हैं. आजचर्चा में किताब है ‘द हिडन पैलेस एडवेंचर - ए लव-हेट स्टोरी’, जिसे रंजीत लाल नेलिखा है. रंजीत लाल एक प्रसिद्ध लेखक हैं जिन्होंने 40 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं.जब लिखने की बात आती है तो सबसे अच्छी बात यह है कि वह सिर्फ एक ही प्रकार से नहींटिकते. देखिए वीडियो.