किताबी बातें लल्लनटॉप का डेली शो है, जहां हम आपको रोज किसी एक किताब से कुछचुनिंदा किस्से सुनाते हैं. आज हमारे पास मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की कहानियांहैं. वो किस्सा जब जावेद अख़्तर से भिड़ गए थे आमिर खान. वो किस्सा, जब चलती ट्रेन केआगे कूद गए थे आमिर खान? और वो किस्सा जब शूट के वक्त सेट पर भरी दुपहरी में वोशतरंज खेलने बैठ जाते थे. देखें वीडियो.