किताबी बातें लल्लनटॉप का नया शो है जिसमें हम आपको रोज किसी एक किताब से तीन चारकिस्से सुनाते हैं. आज का किताबी बातें खास है, क्योंकि आज हम बात करेंगे गुलज़ारपर और बताएंगे उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से. जैसे कि क्यों अकेलापन और गुलज़ारका साथ जिंदगीभर के लिए जुड़ गया? और गुलज़ार ने गैराज में ऐसा क्या सीखा जो उनकेफिल्मी करियर में काफी काम आया? साथी ही बात कि आखिर वो कौन था जिसके लिए गुलज़ारलिखते थे? जानने के लिए देखें पूरा एपिसोड.