आज कहानी अश्नीर ग्रोवर की. शार्क टैंक इण्डिया वाले अश्नीर. इन्फ़्लुएन्शर्स केसाथ कोलैब में नज़र आने वाले अश्नीर. कड़वी बातें कह कर भी लोगों के फेवरेट बन जानेवाले अश्नीर. अपनी कही बातों की वजह से मीम कल्चर का हिस्सा बने अश्नीर. ये क्यादोगलापन है कहने वाले अश्नीर. और इस सबका जरिया क्या है, वो है आज की किताब,“दोगलापन: जिंदगी और स्टार्ट-अप्स का खरा सच” जिसे छापा है पेंग्विन ने. और लेखक हैजाहिर तौर पर अश्नीर खुद.