लल्लनटॉप का वीकली पॉलिटिकल इंटरव्यू शो जमघट, जहां होते हैं सत्ता के दावेदारों सेसवाल. वीकली पॉलिटिकल इंटरव्यू की सीरीज़ का ये सातवां एपिसोड है. इस एपिसोड मेंहमने बात की है कांग्रेस के सीनियर लीडर और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएससिंहदेव से. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी पॉलिटिकल जर्नी, सीएम भूपेश बघेल केसाथ चल रहे मतभेद, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थितिपर बात की. बातचीत में उन्होंने मौजूदा सरकार से जुड़े हैरान करने वाले क्या खुलासेकिए? जानने के लिए देखिए जमघट का ये स्पेशल एपिसोड.