डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां मच्छरों से फैलती हैं. अब मच्छरों से ही इन बीमारियों के काट भी निकाले गए हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और वेक्टर कंट्रोल रिसर्च सेंटर (VCRC) ने मच्छरों में दो ऐसे जीन बैठाए हैं, जो डेंगू की रोकथाम में कारगर साबित होंगे. ये मच्छर सेक्स करके रोग फैलाने वाली आगे की पीढ़ी का ही नाश कर देते हैं. इस वीडियो में जानिए कैसे होगा ये.