भैंरो सिंह शेखावत. राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे. देश के उपराष्ट्रपति बने.राजस्थान में सती प्रथा को खूब समर्थन मिलता था. खासकर राजपूत समाज इस प्रथा केबनाए रखने में यकीन करता था. वो इसके समर्थन में प्रदर्शन कर रहा था. भैरों सिंहइसके विरोध में खड़े हो गए. तो क्या उन्हें समर्थन मिला?