हमारा स्पेशल प्रोग्राम तारीख. इसमें आपको सुनाते हैं उस तारीख से जुड़े इंटरनेशनल किस्से. आज 24 फरवरी का ताल्लुक़ है फ़िदेल कास्त्रो से. आधी सदी तक चले उनके शासन से. जो 16 फ़रवरी, 1959 से शुरू होकर 24 फ़रवरी, 2008 को उनके इस्तीफ़े के साथ समाप्त हो गया था. और फिदेल कास्त्रो का कोका-कोला से क्या संबंध है, सब जानेंगे, इस वीडियो में. देखिए.