अफगानिस्तान में हिंदू कुश के इलाके में मंगलवार शाम 6.5 मेग्नीट्यूड के भूकंप आया.उसके बाद कई इंडिया के नॉर्थ स्टेट के इलाकों में आया लगभग दो मिनट तक तेज झटकेमहसूस किए गए. 21 मार्च को अफगानिस्तान में आने वाला यह दूसरा भूकंप था. देखिएअभिनव पांडे की नोएडा से रिपोर्टिंग.