तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की कहानियाँ. आज 07 सितंबरहै और आज की तारीख़ का संबंध है, 2011 में दिल्ली हाई कोर्ट के सामने हुए उस बमविस्फोट से जिसमें 17 लोग मारे गए थे और 80 के क़रीब लोग घायल हुए थे. घटना के अगलेदिन यानी 08 सितंबर को, मीडिया और न्यूज़ एज़ेंसीज़ को एक मेल मिला. इसमें इंडियनमुजाहिद्दीन ने हमले की ज़िम्मेवारी ली और साथ ही ये भी कहा कि आने वाले मंगलवार कोऔर भी ऐसे हमले प्लांड हैं. देखिए वीडियो.