किताबी बातें में आज कारगिल युद्ध की कहानियाँ हैं. हमने कैप्टन हनीफ उद्दीन कीप्रेरणादायक कहानी, कैप्टन सौरभ कालिया के बलिदान को याद किया है. भारतीय सेना नेदुश्मन राष्ट्र के एक सैनिक की सराहना करते हुए पाकिस्तान सरकार को एक पत्र लिखा,बात होगी उसकी. और एक ऐसी घटना जिसमें युद्ध के बीच में भारतीय सेना के सैनिकों नेअपने ही साथियों से उन पर गोलियां चलाने का अनुरोध किया. देखें वीडियो.