दी लल्लनटॉप की नई सीरीज़ 'हम बिहार के लोग' के इस एपिसोड में मिलिए रिपु रमन से.जिन्होंने बिहार में 1000 करोड़ की इंडस्ट्री खड़ी की. बिहार जैसे चुनौतियों से भरेराज्य में उन्होंने ये बिजनेस कैसे स्टैबलिश किया? इंडस्ट्रियलिस्ट के लिए बिहारमें कौन-कौन सी मुश्किलें हैं? और क्या इंडस्ट्रीज राज्य में पलायन को रोक सकतीहैं? ऐसे कई सवालों के जवाब जानिए.