विश्व विजेता सिकंदर के अभियान में एक मौका ऐसा भी आया. जब एक तीर सीधा आकर सिकंदरके सीने में लगा और वो गिर पड़ा. सेना में हाहाकार मच गया. अफवाह फैल गई कि सिकंदरमारा गया है. पर्शिया जैसे विशाल साम्राज्य को घुटनों पर ला देने वाला सिकंदर एककबीले से युद्ध में हार जाएगा, क्या ऐसा हो सकता था? वीडियो देखें.