The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • Who is Kaimur singer Kanhaiya Raj, buxar jail viral video

जेल में गाना गाकर वायरल होने वाला ये लड़का लल्लनटॉप से बात करते-करते क्यों रो पड़ा?

पवन सिंह पर गाना गाने की वजह से गिरफ्तारी हुई थी.

Advertisement
kaimur-singer-kanhaiya-raj
हमने कन्हैया का इंटरव्यू किया है (फोटो - लल्लनटॉप/सोशल मीडिया)
pic
सोम शेखर
10 जनवरी 2023 (Updated: 10 जनवरी 2023, 11:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ख़बर के लिखे जाने से कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक शख़्स का वीडियो वायरल हुआ. शख़्स जेल में गाना गा रहा था.

कन्हैया राज (Kanhaiya Raj) बक्सर (Buxar) ज़िले के मुफ़स्सिल थाने में बंद थे. पहले ख़बर ये चली कि नशे की हालत में उन्हें गिरफ़्तार किया गया है. लेकिन जेल से छूटने के बाद कन्हैया ने बताया कि शराब की वजह से उनकी गिरफ़्तारी नहीं हुई थी, बल्कि उन्होंने पवन सिंह पर एक गाना गया था. और, पवन के एक फै़न ने अश्लीलता के लिए उनपर FIR करवा दी. कन्हैया ने फिर अपने गाने के लिए माफ़ी मांगी और वीडियो डिलीट कर दिया.

पवन पर गाए इस गाने में एक शब्द के लिए कन्हैया के खिलाफ शिकायत की गई. इसी के लिए उन्हें गिरफ़्तार किया गया. पुलिस ने उन्हें अगली सुबह छोड़ दिया, लेकिन उन्होंने एक रात जेल में बिताई. और, इसी रात वो गाना गाया, जिसके बाद वो भयंकर वायरल हो गए. म्यूज़िक कम्पोज़र और सिंगर अंकित तिवारी ने भी उनके वीडियो को शेयर किया.

कन्हैया राज ने बताया कि उन्हें ये नहीं पता है कि उनका वीडियो किसने बनाया था. उन्हें तो सुबह पता चला था कि उनका गाया हुआ गाना वायरल हो गया है. हमारी साथी सोनल के साथ बातचीत में कन्हैया ने बताया,

"हम वहां पर बैठे थे अंदर. अपने मन से गुनगुना रहे थे गाना. वहां एक चौकीदार थे. बोले, बहुत अच्छा गा रहे हो. जोर से गाओ. हम गाना गाने लगे. साइड से कोई वीडियो बनाया. हमको यह भी नहीं पता है कौन बनाया. हमको तो सुबह पता चला."

जेल से छूटने के बाद कन्हैया को बहुत सारे फोन आए. पहले तो वो बहुत डर गए. फिर धीरे-धीरे घरवालों ने उन्हें समझाया. पिता मज़दूर हैं. मां घर में रहती हैं. बचपन से ही गाने का बहुत शौक़ था. कभी किसी से औपचारिक तौर पर शिक्षा तो नहीं ली, लेकिन शौक़-शौक़ में 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे फंक्शन पर गाना गाते थे. फिर मैट्रिक में पढ़ाई छूट गई. कन्हैया ने बताया कि इसके बाद कुछ लोग उन्हें मिले, जिन्होंने कहा कि उन्हें गाना गाना चाहिए. 2018 से ही वो गाना गा रहे हैं. यूट्यूब पर अपने गाने पोस्ट करते हैं. कन्हैया ने एक मीडिया संस्थान को बताया,

"2018 से गाना गाता था, लेकिन वायरल होने के बाद मुझे बहुत लोगों का प्यार मिल रहा है और आज मैं गाने के लिए बनारस जा रहा हूं. स्टूडियो में जहां मेरा गाना शूट होगा और मार्केट में आएगा."

कन्हैया हमसे बात-बात करते रोने लगे. कहा कि आज का 'वायरल' दिन और अपनी ग़रीबी का कॉन्ट्रास्ट देख कर रोना आ जाता है.

वीडियो: पठान के गाने बेशरम रंग पर रील बनाकर वायरल लड़की ने लल्लनटॉप को क्या बताया?

Advertisement