The Lallantop
Advertisement

सिंगर के के की कमाल कहानी, जिन्होंने 'तड़प-तड़प के' जैसा प्रेमियों का ब्रेकअप एंथम दिया था

के के. हिंदुस्तान का कोई विरला ही संगीतप्रेमी होगा जिसकी प्लेलिस्ट में के के नहीं होंगे. दोस्ती के पल हो, प्रेम का लम्हा हो या हार्ट ब्रेक का सदमा, के के हर वक्त मौजूद थे. उन्हें भुलाया न जा सकेगा.

Advertisement
kk
केके को एक वक़्त इमरान हाश्मी की आवाज़ कहा जाने लगा था.
pic
लल्लनटॉप
1 जून 2022 (Updated: 1 जून 2022, 08:37 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आज हम उस सिंगर के किस्से लेकर आए हैं जिसके गाने 'याद आएंगे ये पल' के बिना हिंदुस्तान के कोई भी स्कूल/कॉलेज का फ़ेयरवेल फंक्शन कंप्लीट नहीं होता. वो सिंगर जिसका 'यारों दोस्तों बड़ी ही हसीन है' गाना दो दशक बाद भी 'फ़्रेंडशिप एंथम' बना हुआ है. जिन्हें लोग नए दौर का किशोर कुमार भी कहते हैं. हम बात कर रहे हैं के के की. महबूब के लिखे 'यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है' और 'याद आएंगे ये पल' जैसे खूबसूरत बोल थोड़े फ़ीके रह जाते, अगर इसमें के के की आवाज़ की चाशनी नहीं मिलती.

के के जिन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े सितारों को आवाज़ दी. सलमान की जब पहली बार 'तड़प-तड़प' के दिल से आह निकली थी, उसके पीछे की आवाज़ के के ही थे. शाहरुख़ को जब ‘आंखों में अजब सी अदाएं’ दिखी थीं, उस वक़्त भी के के की आवाज़ ही थी जो दिल पर असर कर रही थी. उस वक़्त पीक पर चल रहे इमरान हाशमी की तो के के ऑफिशियल वॉइस कहलाए जाने लगे थे.

के के के गाने मिलेनियल्स के पहले और 'भाई सच्चे वाले' प्यार के 'हमसफ़र' रहे हैं. आज भी सबके पुराने पीसी की हार्ड ड्राइव के 'लव सांग्स' वाले फ़ोल्डर में के के के 'ज़िंदगी दो पल की', 'तू ही मेरी शब', 'अभी अभी' जैसे दर्जनों गाने सेव हैं. इन्हीं गानों की वजह से के के सबके फ़ेवरेट रहे. मॉडर्न टर्म्स में कहूं तो इंटरनेट डार्लिंग बने. क्या है के के की कहानी, आइये जानते हैं.

#जब शहर सोता है, तब सपना जन्म लेता है

दिल्ली के माउंट सेंट मैरी में पढने वाले कृष्णा कुमार कुन्नथ बचपन में डॉक्टर बनना चाहते थे. इसलिए नहीं कि किताबी कीड़े थे. बल्कि इसलिए क्यूंकि उनके घर में आने वाले डॉक्टर अंकल उन्हें बहुत पसंद थे. के के बनना तो डॉक्टर चाहते थे, लेकिन घर का माहौल काफ़ी संगीतमय रहता था. के के की मम्मी अक्सर घर में मलयाली गाने गाया करती थीं. और उनके पिताजी उन्हें गाते हुए टेप पर रिकॉर्ड किया करते थे. के के ने कभी सिंगिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली. उन्हें तो बस बचपन से गाने सुनने का और साथ में गुनगुनाने का शौक़ था. 'शोले' का 'महबूबा महबूबा' गाना उनका फेवरेट था. घंटो गाते रहते थे. कंठ सुरीला तो था ही. तो पापा-मम्मी के दोस्तों सहेलियों के आगे परफॉर्म करते हुए के के बड़े हो रहे थे. केके सेकंड क्लास में थे, जब उन्होंने पहली बार अपने स्कूल के स्टेज पर गाना गाया था. गाना था 1973 में रिलीज़ हुई राजेश खन्ना की 'राजा रानी' का 'जब अंधेरा होता है'. इस नन्हीं उम्र में ही इस मुश्किल गाने को के के ने इतने बेहतरीन ढंग से गाया कि पूरा स्कूल मंत्रमुग्ध हो गया और फ़िर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया. इसी 'पल' से के के के मन में सिंगर बनने के सपने ने जन्म ले लिया था.

#तू ही मेरी शब है

के के ने लव स्टोरीज़ में सिर्फ़ गाने गाए ही नहीं है बल्कि उनकी खुद की लव स्टोरी भी किसी फ़िल्म से कम नहीं है. के के सिक्स्थ क्लास में थे. उनकी एक सहपाठी थी ज्योति. दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे प्रेम हो गया. उम्र और प्रेम दोनों संग-संग बढ़ने लगे और जवान हो गए. शादी की बात चली. ज्योति के घरवालों ने साफ़ मना कर दिया. कहा कि पहले के के कोई नौकरी ढूँढें, तब ही उनकी शादी के बारे में सोचेंगे. अब के के क्या करते! बियाह के खातिर तलाशने लगे नौकरी. मार्केटिंग की जॉब मिल गई. ज्योति के घरवालों ने देखा कि लड़का कमाऊ हो गया है, तो ज्योति और के के की शादी को वो राज़ी हो गए. के के ने ज्योति से शादी करने के लिए नौकरी कर तो ली थी लेकिन छह महीने बाद वो नौकरी करते-करते पकने से लगे थे. वो म्यूजिक के लिए बने थे. यहां उनका दम घुटता था. लिहाज़ा एक दिन के के ने नौकरी छोड़ दी और सिंगिंग लाइन में ही करियर बनाने की ठान ली. उनके इस फ़ैसले में ज्योति समेत पूरी फ़ैमिली ने उनका सपोर्ट किया.

केके और ज्योति के विवाह की तस्वीर.
#जिंगल्स का सफ़र

के के ने एक कीबोर्ड ख़रीद लिया औऱ विज्ञापनों के लिए जिंगल्स बनाने लगे. के के ने शंकर-अहसान-लॉय के लॉय मेंडोंसा के साथ हीरो होंडा के लिए एक बेहद फेमस जिंगल गाया था. इस जिंगल के म्यूजिक डायरेक्टर थे रंजीत बारोट. उन्होंने के के से पूछा कि वो जिंगल गाने का कितना पैसा लेंगे. अब के के को तो इंडस्ट्री के रेट कुछ पता नहीं थे. उन्होंने कहा जो सबको देते हों, वही दे दीजिए. रंजीत ने के के की बात सुनी और पांच उंगलियां उनकी ओर दिखाईं. के के को लगा रंजीत 500 रुपये कह रहे हैं. उन्हें लगा यही इंडस्ट्री का रेट होगा. वो मान गए. बाद में जब उनके पास चेक आया तो वो खुशी से उछल गए, क्योंकि चेक 500 का नहीं बल्कि 5000 का था.

थोड़े ही वक़्त में के के ने तीन हज़ार से ज़्यादा जिंगल्स बना दिए. इस काम से के के को पैसे तो अच्छे मिलने लगे थे लेकिन संतुष्टि नहीं मिलती थी. सालों पहले के के से मशहूर गायक हरीहरन जी ने कहा था कि उन्हें ये सब छोड़ मुंबई जाना चाहिए. उनकी ये बात के के के ज़हन में थी. के के के मन में बचपन से अपना एक म्यूजिक अल्बम बनाने की तमन्ना थी. के के ने एक बार फ़िर हिम्मत दिखाई और मुंबई को रवाना हो गए.

#जब प्रीतम ने टॉयलेट के बाहर गाया 'अलविदा'

सन 98 की बात है. उस वक़्त प्रीतम, के के, विशाल, शेखर जैसे कई सिंगर और संगीतकार दिल्ली एड एजेंसीज़ में काम किया करते थे. प्रीतम और के के आपस में अच्छे दोस्त थे. एक दिन 'फेमस स्टूडियोज़' के टॉयलेट में प्रीतम और के के मिल गए. प्रीतम ने टॉयलेट में ही मीटिंग शुरू कर दी. के के से बोले 'भाई एक बढ़िया गाना बनाया है तेरे लिए'. के के बोले 'भाई बाहर तो चल ले, यहीं सुनाएगा क्या'.जैसे ही टॉयलेट से बाहर निकले प्रीतम ने सामने कुर्सी पे रखा अपना गिटार उठाया और गाने लगे. के के को गाना बहुत पसंद आया. प्रीतम ने कहा 'एक दिन ये गाना मैं तेरे साथ रिकॉर्ड करूंगा'. बात यहां खत्म हुई. सन 2006 आ गया. प्रीतम और के के दोनों अब एक फ़ेमस नाम बन चुके हैं. एक रात प्रीतम ने अचानक के के को कॉल किया. 'भाई भाई तुझे वो गाना याद है जो मैंने तुझे टॉयलेट के बाहर सुनाया था'. आधी रात को नींद से जागे बेचारे के के को बहुत देर दिमाग के घोड़े दौडाने के बाद याद आया वो इंसिडेंट. प्रीतम ने कहा बस वही गाना रिकॉर्ड करना है 'लाइफ़ इन ए मेट्रो' फ़िल्म के लिए. के के ने हामी भरी. अगले दिन गाना रिकॉर्ड किया. गाना ब्लॉकबस्टर गया. वो गाना था वेरी फ़ेमस ट्रैक 'अलविदा'.

# अकेले रिकॉर्ड किया 'तू जो मिला'

सलमान की 'बजरंगी भाईजान' में के के का एक गाना था 'तू जो मिला'. बहुत ही अद्भुत गाना. लेकिन इसके बनने की कहानी और भी ज़्यादा अद्भुत है. तो हुआ ये कि के के अपनी फ़ैमिली के साथ ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे छुट्टी मनाने. ऑस्ट्रेलिया आए हुए दो दिन ही हुए थे कि उनके पास प्रीतम का फ़ोन पहुंचा. प्रीतम ने के के से कहा कि एक गाना अर्जेंटली रिकॉर्ड करना है. के के ने बताया वो तो सिडनी में हैं, एक महीने बाद इंडिया आएंगे. प्रीतम तो अपने स्वभावानुसार भड़भड़ाए हुए थे ही. उन्होंने कहा के के यार कैसे भी वहीं से रिकॉर्ड करके भेज दे. इतना कह कर प्रीतम ने लिरिक्स और ब्रीफ़ के के को मेल कर दी.

अब के के ने ये बात अपनी पत्नी ज्योति को बताई कि उन्हें गाना रिकॉर्ड करना हैं. ज्योति के के पर थोड़ी झुंझलाई. लेकिन के के ने समझाया प्रीतम का गाना है, वो भी कबीर की फ़िल्म के लिए. कबीर और के के बचपन के दोस्त थे और एक साथ स्कूल में पढ़े थे. ख़ैर, के के रिकॉर्डिंग करने स्टूडियो पहुंचे. ये पहली बार था जब के के विदेश में रिकॉर्डिंग कर रहे थे वो भी अकेले. ना म्यूजिक डायरेक्टर था, ना कोई और जो ये वेरीफाई करता कि गाना अच्छा जा रहा है या बेकार. के के ने आईडिया लगाया और गाने की चार लाइनें रिकॉर्ड कर-कर के प्रीतम को भेजने लगे. प्रीतम ने रिकॉर्डिंग सुनी, उन्हें पसंद आई. लेकिन उन्होंने के के से कहा कि भाई ऐसे बार-बार मुझे मत भेज. ये तेरा गाना है तू अपने हिसाब से गा, जैसे तूने पिछले गाने गाए हैं. के के ने ऐसा ही किया. दो-ढाई घंटे बाद रिकॉर्डिंग कंप्लीट हुई. के के ने प्रीतम को फाइनल प्रोडक्ट भेजा. प्रीतम को के के का गाना इतना पसंद आया कि उन्होंने बिना कोई एडिट किए जस का तस गाना सलमान खान और कबीर खान को फ़ॉरवर्ड कर दिया. दोनों को गाना इतना ज़्यादा पसंद आया कि उन्होंने प्रीतम से कहा इसमें एक अंतरा और जोड़ दो. गाने की लेंथ थोड़ी और बढ़ा दो. कुछ दिन बाद के के वापिस इंडिया आए और नई लाइनें में गाने जोड़ीं. औऱ 'तू जो मिला' तैयार हुआ जिसपर आज यूट्यूब पर तकरीबन 7 करोड़ व्यूज़ हैं.

केके को मॉडर्न एरा का किशोर कुमार भी कहा जाता है.
# आखिरी सालों में कम काम 

केके हमेशा से मीडिया से दूरी बरतने वाले व्यक्ति रहे. जहां उनके साथ के बाकी सिंगर्स टीवी चैनल्स के सिंगिंग रियलिटी शोज़ में बतौर जज रेगुलर नज़र आते रहते थे, के के ने सिर्फ एक रियलिटी शो किया. पिछले कुछ सालों से वो बतौर सिंगर पूरे तौर से एक्टिव नहीं थे लेकिन हर साल उनका एकाध गाना आता रहता था. हाल ही में आलिया भट्ट, संजय दत्त की फ़िल्म 'सड़क 2' में आया उनका 'शुक्रिया' गाना खूब हिट हुआ था. इससे पहले कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की 'लव आजकल' में उनके गाए 'और तनहा' ने भी खूब तारीफें बटोरी थीं. लेकिन उनके ऐसे गाने अब इक्का-दुक्का ही आ रहे थे. वो दौर ही अलग था जब पूरी अल्बम में के के छाए रहते थे और पूरी अल्बम ही हिट हुआ करती थी.

के के ने अपनी असाधारण प्रतिभा के दम पर करोड़ों लोगों के दिल में जगह बनाई. यूं ही नहीं उनके अचानक चले जाने के बाद पूरा हिन्दुस्तान सदमे में है.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement