The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • Where is Chandrakanta's Kroor Singh aka Akhilendra Mishra who debuted with Salman Khan's Veergati

'चंद्रकांता' के क्रूर सिंह यानी अखिलेन्द्र मिश्रा आज कल कहां हैं?

वो जिनके 'यक्क' को हम सब 'यक्कू यक्कू' कहते थे.

Advertisement
Img The Lallantop
अखिलेन्द्र मिश्रा के आईआईटी का पेपर न निकाल पाने की वजह से सिनेमा जगत का भला हो गया. फोटो - यूट्यूब स्क्रीनशॉट
pic
यमन
3 अगस्त 2021 (Updated: 3 अगस्त 2021, 12:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
90 के दशक में दूरदर्शन पर एक शो आता था. ‘चंद्रकांता’. लोगों में शो को लेकर ऐसा क्रेज़ था कि अपने काम पहले ही निपटा लेते थे. इधर शो का टाइटल सॉन्ग प्ले होता और उधर पूरा परिवार टीवी के सामने आसन जमा लेता. लोगों ने शो के किरदारों को खूब प्यार दिया. उनकी नकल की. उनके डायलॉग्स दोहराए. उन्हें यादगार बना दिया. शो से ऐसा ही एक किरदार था क्रूर सिंह. जिसकी भौं सामान्य पुरुष की मूंछों से भी घनी थीं. जो बात-बात में यक्क-यक्क करता था. जिसे बच्चे अक्सर यक्कू-यक्कू कहकर दोहराते रहते थे.
आज बात करेंगे ‘चंद्रकांता’ के क्रूर सिंह यानी अखिलेन्द्र मिश्रा की. जिन्हें हम ‘सरफरोश’ के मिर्ची सेठ और ‘गंगाजल’ के बेईमान पुलिसवाले भूरेलाल के रुप में भी पहचानते हैं.
Kaha Gaye Ye Log

Advertisement