The Lallantop
Advertisement

चेन्नई में भी लड़ा गया था पहला विश्व युद्ध

किस्सा तब का जब विश्व युद्ध के दौरान अचानक एक जहाज ने इंडिया पर हमला कर दिया. और हीरो बना चेंपाकरन.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
अविनाश जानू
31 अगस्त 2016 (Updated: 31 अगस्त 2016, 11:59 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
वैसे तो लोग मानते हैं कि पहला विश्व युद्ध इंडिया की जमीन तक नहीं पहुंच पाया था. लेकिन इस वर्ल्ड वॉर की एक छोटी, बहुत छोटी सी लड़ाई मद्रास के किनारे पर हुई थी. और इस लड़ाई ने तमिलों की बहादुरी के झंडे तो गाड़े ही गाड़े, साथ ही देश को एक ऐसा हीरो दिया, जो आज भी देशभक्ति की मिसाल है.
पहला विश्व युद्ध दो गुटों के बीच लड़ा गया था. एक गुट में थे - फ्रांस, ब्रिटेन, रूस और जापान जैसे देश, जिन्हें एलाइड पावर्स कहा जाता था और दूसरा ग्रुप था जर्मनी, ऑस्ट्रिया-हंगरी और बुल्गारिया का. इस ग्रुप को सेंट्रल पावर्स कहा जाता था. हालांकि भारत इनमें से किसी भी गुट में शामिल नहीं था, पर ये भी कहने की बात नहीं कि भारत पर उस समय ब्रिटेन का राज था, जो भारतीय सैनिकों को जबरदस्ती अपनी ओर से लड़ने पर मजबूर कर रहा था. ब्रिटेन के राज को भारत में कमजोर करने के लिए जर्मनी के ही एक जहाज ने भारत पर अटैक किया था.
ये अटैक 22 सितंबर, 1914 को ठीक 'मद्रास डे' के एक महीने बाद हुआ था. 'मद्रास डे' हर साल मद्रास शहर के बसने की याद में 22 अगस्त को मनाया जाता है. हुआ ये था कि जर्मनी का एक जहाज अचानक से मद्रास आया और शहर के तट पर बम बरसाने शुरू कर दिए. इस जहाज का नाम था, SMS एम्डेन.
जर्मनी के हमले ने चेन्नई को दो महान विरासतें दीं. एक, तमिलों की नायाब बहादुरी और दूसरा एक धांसू देशभक्त चेंपाकरन पिल्लई, जिनकी बहादुरी को दूसरे विश्व युद्ध के समय सुभाष चंद्र बोस के समांतर आंका जाता है. सुभाष की तरह चेंपाकरन ने भी भारत की आजादी की लड़ाई के लिए ब्रिटेन की दूसरे देशों से दुश्मनी का फायदा  उठाया था.

एम्डेन माने बहादुर

Karl_von_Müller
कैप्टन कार्ल वॉन मुलर


भारत में अंग्रेजों से बदला लेने के लिए 22 सितम्बर की रात जर्मनी का एम्डेन नाम का शिप लेकर कैप्टन कार्ल वॉन मुलर अपनी बड़ी सी फ्लीट के साथ आया और बंगाल की खाड़ी में घुस गया. फिर हिंद महासागर में मद्रास के तट तक उसने जबरदस्त तबाही तो मचाई ही मचाई, साथ ही बुमराह नाम की तेल कंपनी का 3.5 लाख गैलन तेल वहां रखा हुआ था. उसे भी तबाह कर दिया.
एम्डेन ने करीब 130 शेल बंदरगाह पर बरसाए. और दो बड़े टैंकों को तहस-नहस कर दिया. उसने दो दूसरे टैंकों को भी काफी नुकसान पहुंचाया. दो जहाज भी ध्वस्त कर दिए. इसके अलावा दो जहाजों को भारी नुकसान भी पहुंचाया. मद्रास के जनरल पोस्ट ऑफिस और मद्रास सेलिंग क्लब की बिल्डिंग भी इस हमले में टूट गई. और बंदरगाह के पास की बहुत सी इंपॉर्टेंट सड़कें भी इस हमले में टूट गईं. आज भी मद्रास के उस हिस्से में इस हमले के निशान देखे जा सकते हैं.


पर कुछ अनसुलझे सवाल अब भी हैं

Bombardment_of_Madras_by_S.S._Emden_1914

जलते हुए तेल के टैंकर

जबकि कुछ हिस्टोरियन लोगों के लिए आज भी ये छकाने वाली बात है कि एम्डेन ने बस मद्रास को ही टारगेट क्यों किया और इस हमले को आगे क्यों नहीं बढ़ाया गया.
सारे हिंद महासागर में सक्सेजफुली अटैक करने वाले इस जहाज ने इंडिया से इंडोनेशिया तक कई जगहों पर बम बरसाए थे. इस जहाज की बहादुरी इतनी फेमस हुई थी कि जो भी कोई इंसान कोई बड़ा चैलेंज एक्सेप्ट करने को तैयार होता तो उसे लोग 'एम्डेन' नाम से पुकारने लगते. यानी कि एम्डेन बन गया था बहादुरी का प्रतीक.

मिला एक देशभक्त चेंपाकारामन पिल्लई

ऐम्डेन के अलावा एक और महारथी जिसे इस युद्ध के कारण लीजेंड की तरह याद किया जाता है, वो है चेंपाकारामन पिल्लई. चेंपाकरन भी एक तमिल था और ये चेंपाकरन ही एम्डेन को लेकर इंडिया तक आया था और उसने ही मद्रास के बंदरगाह पर हमला करने में मदद की थी. हालांकि कुछ हिस्टोरियंस इस क्लेम को सही नहीं मानते हैं.
Champakraman_Pillai चेंपाकारामन पिल्लई


चाहे चेंपाकरन का रोल इस अटैक में प्रूव होता हो या नहीं, इस बात के बहुत से दूसरे भी सबूत हैं कि ये युवा क्रांतिकारी ही जर्मनी की मदद ब्रिटिशों के खिलाफ भारत के लिए लाया था. यहां तक कि इनकी मदद का ही नतीजा था कि 1915 में काबुल में भारत की पहली प्रांतीय सरकार बन सकी थी, भले ही ज्यादा दिन चल न सकी हो. आखिरी में जब ये प्रयास असफल हुआ तो इसमें भाग लेने वाले लोग ब्रिटिश सरकार के बदले का शिकार भी हुए और उन्हें कड़ी सजा मिली.
कुछ सोर्सेज के हिसाब से चेंपाकरन का रोल सुभाष चंद्र बोस के इंडियन नेशनल आर्मी बनाने और सपोर्ट जुटाने में भी इंपार्टेंट था. कहते हैं दूसरे विश्व युद्ध के लिए इंडिया के लिए देश से बाहर सपोर्ट जुटाने में उन्होंने पूरी ताकत लगा दी थी. 2008 में चेंपाकरन का एक मेमोरियल गांधी मंडपम के पास अड्यार में बनाया गया. उस आदमी का मेमोरियल जिसने मद्रास पर हमला करने में जर्मनी की मदद की क्योंकि जर्मनी भी अंग्रेजों का दुश्मन था. अड्यार के गांधी मंडपम में 2008 में तमिलनाडु के उस वक्त चीफ मिनिस्टर रहे करुणानिधि ने चेंपाकरन की मूर्ति लगवाई थी.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement