- आपने चाबहार का नाम सुना है! ये ईरान का एक बंदरगाह है. इसको भारत अपने पैसे से डेवलप कर रहा है. उसको ऑपरेट भी करता है. 13 मई को भारत ने चाबहार से जुड़ी एक नई डील की. इसपर अमेरिका ने नाराज़गी जता दी. बोला, ईरान के साथ डील से पहले प्रतिबंधों को ध्यान रखना चाहिए. अमेरिका की वॉर्निंग पर भारत क्या बोला? और, चाबहार भारत के लिए कितना अहम है? आज के शो में हम इसी विषय पर विस्तार से बात करेंगे. - ईरान के बाद चलेंगे जॉर्जिया. जो एक क़ानून की वजह से अमेरिका और रूस की जंग का अखाड़ा बन गया है. संसद में मारपीट चल रही है. पूरी कहानी समझेंगे. - जॉर्जिया के बाद बात होगी अमेरिका की. जिसने चीन के प्रोडक्ट्स पर दोगुना टैक्स लगा दिया है. क्या जो बाइडन को इसका फ़ायदा होगा? और, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में चीन कितना बड़ा मुद्दा है?