आज के दुनियादारी में बताएंगे याह्या सिनवार की कहानी के बारे में. साथ ही बात होगी सिनवार के हमास से कनेक्शन की. सिनवार को हमास का पॉलिटिकल चीफ़ क्यों बनाया गया, इसपर भी बात होगी. इस पूरे डेवलपमेंट का इज़रायल-हमास वॉर पर क्या असर पड़ सकता है, इसके बारे में भी डिटेल में बात होगी. इन सब के अलावा बांग्लादेश के बदलते समीकरण पर भी चर्चा करेंगे.