जॉनी सिंस-रणवीर सिंह और डॉली चायवाला-बिल गेट्स, इस साल इन जोड़ियों की खूब चर्चा हुई
Weird Collaborations of 2024: साल 2024 में कई मौके आए जब दो ऐसे लोगों को साथ में देखा गया, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा हो. ऐसी ही कुछ दिलचस्प जोड़ियों की बात करेंगे.

“यकुम जनवरी है, नया साल है- दिसंबर में पूछूंगा, क्या हाल है”. दिसंबर जाने को है. नए साल की जनवरी आने को है. आत्ममंथन का वो महीना जब हम पिछले साल का हिसाब-किताब लगाते हैं, आने वाले साल की संभावित योजना बनाते हैं. पहली पंक्ति के संदर्भ में कहूं तो ये वही महीना है जब शायर 'अमीर कजलबाश' हम सबसे हमारा हाल पूछ रहे हैं. इसी क्रम में साल 2024 के कुछ दिलचस्प जोड़ियों की बात करेंगे. कई मौके आए जब दो ऐसे लोगों को साथ में देखा गया जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा हो.
Dolly Chaiwala और Bill Gatesमहाराष्ट्र के नागपुर का एक चायवाला. नाम है- डॉली चायवाला, ‘डॉली की टपरी' नाम से दुकान चलाते हैं. साल 2021 से ही फेमस होने लगे थे. कारण था, उनका पहनावा, हेयर स्टाइल, रजनीकांत के स्टाइल में चाय बनाना और उनकी भाषा. 28 फरवरी, 2024 को बिल गेट्स ने हैदराबाद में माइक्रोसॉफ्ट के भारत विकास केंद्र का दौरा किया. इस दौरान एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में बिल गेट्स के साथ डॉली चायवाला साथ दिखे. दिलचस्प बात ये है कि डॉली को पता ही नहीं था वो किसके साथ फिचर हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनको बाद में पता चला कि बिल गेट्स आखिर में हैं कौन?
ये भी पढ़ें: डॉली चायवाला बुर्ज खलीफा में, वीडियो देख लोग बोले- सबको चाय पिलाता है और खुद...

इसके बाद डॉली के करियर में उछाल आया. वायरल हो गए, बहुत ज्यादा. दुबई के दौरे होने लगे, महंगी गाड़ियों के साथ वीडियोज बनने लगे.
Spider Man और Stree Shraddha Kapoorदिसंबर महीने में सऊदी अरब के जेद्दा में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हुआ. रेड कार्पेट पर स्पाइडर मैन की भूमिका निभाने वाले एंड्रयू गारफील्ड और श्रद्धा कपूर आमने-सामने आए. दोनों की प्यारी-सी तस्वीर वायरल हुई. यूजर्स ने “पीटर पार्कर और हसीना पार्कर” जैसे कैप्शन लिखे. कुछ उत्साहित प्रशंसकों ने लिखा, “स्पाइडरमैन-स्पाइडरमैन तूने चुराया इस स्त्री का चैन”. अगस्त महीने में श्रद्धा की ‘स्त्री 2’ फिल्म आई थी.

कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में ये भी कयास लगाया कि स्त्री के यूनिवर्स में स्पाइडरमैन की एंट्री हो सकती है.
Johnny Sins और Ranvir Singhफरवरी महीने में एक सेक्सुअल हेल्थ प्रोडक्ट के एड में एडल्ड फिल्म अभिनेता जॉनी सिंस और बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह साथ नजर आए. इस एड को टीवी सीरियल्स के स्पूफ के अंदाज में बनाया गया था. इसकी खूब चर्चा हुई. साथ ही टीवी इंडस्ट्री के कुछ कलाकरों ने अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई. इसके बाद अप्रैल महीने में भी दोनों साथ आए. फिर से उसी कंपनी का एड बनाया गया. इस एड में रणवीर कपूर ने सवाल किया,
“क्या आपकी कुल्फी खाने से पहले ही पिघल जाती है?”
इसके बाद एड में जॉनी सिंस की एक एंट्री होती है. उन्हें सेक्सुअल हेल्थ एक्सपर्ट के तौर पर दिखाया जाता है. और रणवीर उनसे इस मुद्दे पर बातचीत करते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डॉनल्ड ट्रंप की दोबारा जीत हुई. कुल 538 इलेक्टोरल वोट में से उन्हें 277 इलेक्टोरल वोट मिल चुके थे. बहुमत से 7 ज्यादा. तभी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई. जिसमें ट्रंप के साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी नजर आए. धोनी की जर्सी नंबर 7 को ट्रंप के 7 वोटों के अंतर से जोड़ा गया. यूजर्स ने मजाकिया अंदाज लिखा कि धोनी के कारण ही ट्रंप की जीत हुई, थाला फॉर अ रिजन.
पहले तो इस तस्वीर को लेकर भी अटकलें चलीं. कुछ ने कहा कि ये AI से बनाया गया है, कुछ ने कहा कि फोटोशॉप है. लेकिन ये तस्वीर असली है. सितंबर, 2023 में दोनों की मुलाकात हुई थी. दोनों ने साथ में गोल्फ खेला था.

दिलजीत इस साल अपने Dil-Luminati Tour के लिए खूब चर्चा में रहे. मुंबई के उनके कंसर्ट में हॉलीवुड सिंगर एड शीरन नजर आए. उन्होंने पंजाबी और अंग्रेजी गाने का एक मैशअप परफॉर्म किया. इसके बाद वो दिलजीत के लंदन वाले कंसर्ट में भी नजर आए. सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हुई.

बहरहाल, अभी साल और भी आएंगे, जोड़ियां और भी बनेंगी. जाते-जाते "कतई कातिल शायरी” सुनते जाइए, गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको ये साल नया, हमने दिल से पैगाम भेजा है.
वीडियो: सोशल लिस्ट: रश्मि देसाई हुईं रणवीर सिंह और जॉनी सिंस के Ad पर नाराज़, तमाचे जैसा बताया