आज के दुनियादारी में बात होगी कि तख़्तापलट के बाद बांग्लादेश में क्या-क्या हुआ?देश में क्या चल रहा है? इसके साथ ही बताएंगे कि भारत सरकार बांग्लादेश में हुएतख़्तापलट को लेकर क्या तैयारी कर रही है? इन सब के अलावा बात इस पर भी होगी किबांग्लादेश का भविष्य कैसा होगा, देश में आने वाले समय में क्या-क्या बदलाव हो सकतेहैं?