The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • underworld uses bollywood actors like salman khan, katrina kaif, priyanka chpra, alia bhatt, rabir kapoor name as cocaine, smack, lsd and other kinds of drugs

अंडरवर्ल्ड की डिक्शनरी में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ का क्या मतलब है

ये लिस्ट और भी लंबी है, जिसमें सलमान खान का भी नाम है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
विशाल
2 फ़रवरी 2018 (Updated: 22 फ़रवरी 2018, 09:38 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अंडरवर्ल्ड की भाषा हमेशा से एक फैसिनेटिंग चीज रही है. लोग जानना चाहते हैं कि डी कंपनी वाले किसे कोडवर्ड में क्या बुलाते हैं. मुंबई के मशहूर क्राइम रिपोर्टर रहे ज्योतिर्मय डे ने अपनी एक किताब 'खल्लास' में ऐसे कई शब्दों का जिक्र किया था, जो डी कंपनी में कोडवर्ड के तौर पर इस्तेमाल किए जाते थे. इसका असर ये हुआ कि अंडरवर्ल्ड के लोगों को अपनी भाषा और कोडवर्ड में कई बदलाव करने पड़े थे. बाद में जेडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

HT के सप्लिमेंट ब्रंच के मुताबिक मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के सोर्सेस ने ऐसी ही एक जानकारी दी है, जिसमें बताया गया कि किस तरह बॉलीवुड एक्टर्स के नाम पर वो चीजें कही जाती हैं, जिन्हें 'भाईलोग' सीधे-सीधे नहीं कह सकते. क्राइम ब्रांच ने जो फोन टेप किए, उन्हें डीकोड करने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन आखिरकार उन्होंने पता लगा ही लिया कि किसे क्या नाम मिला हुआ है.

सुल्तान

salman

अभी तो सुल्तान सुनते ही हर किसी को सलमान खान याद आते हैं, लेकिन मुंबई में इसका एक मतलब ड्रग्स सप्लाई करने वाला है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक 'सुल्तान हमेशा लेट रहता है' या 'सुल्तान ने बॉक्स ऑफिस पीट दिया' जैसी बातों का मतलब है कि कहीं ड्रग्स की डील हो रही है.

रणवीर सिंह

ranvir

अक्सर अजीबोगरीब तरह के कपड़े पहने दिखने वाले और हमेशा एनर्जेटिक दिखने वाले रणवीर सिंह का नाम 'पेडलर' की जगह यूज होता है. पेडलर यानी वो, जो किसी बड़े आसामी से ड्रग्स लेकर उसे फुटकर में बेचते हैं. मुंबई में ये लोग अधिकतर चॉल में मिलते हैं. अब पता नहीं रणवीर का नाम उनकी हरकतों की वजह से चुना गया है या...

रणबीर कपूर

ranbir

बॉलीवुड की नई पीढ़ी के सबसे काबिल एक्टर रणबीर कपूर का नाम 'होस्ट' की जगह इस्तेमाल किया जाता है.

आलिया भट्ट

alia

आलिया ने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है. उनकी एक्टिंग शानदार है. अंडरवर्ल्ड में कोकीन को आलिया कहा जाता है. सफेद वाला पाउडर आता है न जो. अब पता नहीं उनका नाम उनकी रंगत की वजह से चुना गया है या अच्छी एक्टिंग की वजह बनी उनकी डिमांड की वजह से.

कंगना रनोट

kangana

हिमाचल प्रदेश से आने वाली कंगना रनोट के बॉलीवुड तक पहुंचने के पीछे उनकी कड़ी मेहनत छिपी है. इतनी छोटी जगह से मुंबई तक का सफर आसान नहीं है. तो उनका नाम अफीम की जगह इस्तेमाल होता है. ये देसी कनेक्शन आप खुद ही समझ सकते हैं.

कैटरीना कैफ

kat

चलिए अच्छा इस बार आप गेस कीजिए. अपने कई गानों में बीड़ी पीने वाली कैटरीना कैफ को क्या नाम मिला होगा...?

छोड़ो. हम ही बताए देते हैं. स्मैक को कैटरीना का नाम मिला है. स्मैक पीने का प्रॉसेस थोड़ा सा लंबा होता है.

प्रियंका चोपड़ा

priyanka

बॉलीवुड की सबसे बड़ी इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा का नाम LSD की जगह इस्तेमाल किया जाता है. ये वो नशा है, जो चिप की शक्ल में मिलता है और बेहद खतरनाक होता है. इसके बाद आदमी लगभग दो दिन भंड रहता है.

अनुष्का शर्मा

anushka

बेहद कम उम्र में प्रोड्यूसर बनीं अनुष्का का नाम भी इस लिस्ट में है. अपने करियर में वो बहुत ही सीरियस काम कर रही हैं. उनका नाम हशीश की जगह यूज किया जाता है. हशीश मतलब चरस. दुनिया की सबसे बेहतरीन चरस भारत के मलाना में उगती है.

नरगिस फखरी

nargis

दुनिया की सबसे सेक्सी लड़कियों की लिस्ट में जगह बना चुकीं नरगिस फखरी का नाम एक्सटेसी (Ecstasy) की जगह यूज होता है. ये टेबलेट की शक्ल में आती है. अब अगर इसे भी डिस्क्राइब करना पड़े, तो आपका ये जानना बेकार है.


ये भी पढ़ें:खुल गया अंडरवर्ल्ड के अजीब नामों का राज

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement