The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • Then chief-minister of karnataka once played a role of arjun on stage and got appreciation from everyone

एक मुख्यमंत्री, जो नाटक में 'अर्जुन' बने और प्राइज भी जीत आए

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एम वीरप्पा मोइली का किस्सा.

Advertisement
Img The Lallantop
अर्जुन के रोल में वीरप्पा मोइली
pic
श्री श्री मौलश्री
11 अगस्त 2016 (Updated: 11 अगस्त 2016, 05:34 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कर्नाटक विधानसभा का कार्यक्रम चल रहा था. साल था 1994. महाभारत की कहानी पर बना एक नाटक होने वाला था. नाम था, शरसेतु बंधन (तीरों का पुल). एक से एक कमाल के एक्टर्स एक्टिंग कर रहे थे. लेकिन एक ख़ास एक्टर थे, जिन पर सबकी नज़रें टिकी हुई थीं. जैसे ही 'अर्जुन' का कैरेक्टर निभाने वाले वो एक्टर स्टेज पर आए. लोगों की भीड़ तालियां बजाने लगी. हड़कंप मच गया. वो एक्टर थे, कर्नाटक के उस वक़्त के मुख्यमंत्री एम वीरप्पा मोइली.
मोइली को एक्टिंग का बहुत शौक था. मुख्यमंत्री होते हुए भी नाटक की तैयारी के लिए मोइली हर रोज़ रिहर्सल करने जाते थे. काम के लिए बहुत डेडिकेटेड थे. नाटक में एक से एक मंझे हुए एक्टर थे. कम्पटीशन बहुत तगड़ा था. लेकिन प्राइज मोइली को ही मिला. मोइली की एक्टिंग ने सबको उनका फैन बना दिया था. 

राइटर भी हैं मोइली:

poll-1-5_650_031914123304 वैसे तो कर्नाटक की पॉलिटिक्स में मोइली ने बहुत सारे पद संभाले हैं. देश की सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर भी रहे हैं. लेकिन यहां पर बात हो रही है उनकी क्रिएटिविटी और आर्ट की तरफ रुझान की. लिखने का भी बहुत शौक है मोइली को. और शौक वाकई बड़ी चीज़ हैं. कहते हैं, 'मैं ऐसे ही हमेशा लिखता रहूंगा. ये एक कभी ना ख़त्म होने वाली जर्नी है. मैं बस चलते जाना चाहता हूं.' द्रौपदी पर एक काव्य लिखा है उन्होंने 'श्रीमुदी परिक्रनम'. और श्री रामायण महान्वेशनम नाम का खंडकाव्य भी. जिसके 5 वॉल्यूम हैं. मोइली कन्नड़ भाषा में लिखते हैं. उनके खंडकाव्य को हिंदी में ट्रांसलेट भी किया गया है. उनकी थेम्बरे नाम की नॉवेल इंग्लिश में भी मिलती है. नाम है, द एज ऑफ टाइम. इस नॉवेल की सबने बहुत तारीफ की है. पाठकों ने और क्रिटिक्स ने भी. मोइली ने सुलिगली, सागरदीप, और कोटा नाम के नॉवेल्स लिखे हैं. नाटक भी लिखते हैं. मिलन, पराजिता और प्रेमवेंदरे उनके फेमस नाटक हैं. बहुत सारे कविताओं के संकलन भी लिखे हैं. लेकिन मोइली की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली किताब है 'अनलीश इंडिया- द फायर ऑफ नॉलेज'. तीन वॉल्यूम में है ये किताब. इसमें मोइली ने देश में होने वाले बदलावों और विकास की बातें लिखी हैं. कुछ तरीकों का भी ज़िक्र है कि भारत कैसे 2025 तक दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बन सकता है.
मज़ेदार आदमी हैं मोइली. अपनी बिजी जिंदगी में भी अपने शौक के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं. 

Advertisement