ऑपरेशन अश्वमेध: जब सिर्फ 12 सेकेण्ड में NSG कमांडोज़ ने बचाई 141 जानें
24 अप्रैल 1993 को दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट 427 ने श्रीनगर के लिए उड़ान भरी. और उसे बीच में ही हाईजैक कर लिया गया. आतंकी सय्यद सलाउद्दीन ने प्लेन को लाहौर ले जाने की कोशिश की लेकिन पाकिस्तान एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने उसे लैंडिंग की इजाजत देने से मना कर दिया. प्लेन को वापस अमृतसर लाया गया. वहां 6 घंटे नेगोशिएसन के बाद NSG कमांडोज़ ने ऑपरेशन अश्वमेध चलाकर 141 यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया था.
Advertisement
Comment Section
तारीख: खाइयों में कूद जर्मन सेना को सरेंडर के लिए मजबूर करने वाले गबर सिंह नेगी की कहानी