आर्यभट्ट: भारत की पहली सैटेलाइट बनने की कहानी
१९ अप्रैल १९७५ को भारत ने अपना पहला उपग्रह स्पेस में लांच किया. इस उपग्रह मिशन की शुरुआत 1968 में हुई जब विक्रम साराभाई ने U.R. राव से इस मिशन को लीड करने को कहा. राव अपनी टीम को लेकर मिशन की तैयारी में लगे. पहले अमेरिका इस उपग्रह को लांच करने में मदद करने वाला था. लेकिन फिर बाद में USSR से साथ एग्रीमेंट किया गया जो चीन के स्पेस मिशन को देखते हुए भारत की मदद करने को तैयार हुए. 1975 में इस उपग्रह को आर्यभट्ट का नाम दिया गया, इस नाम को चुना था प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने.
Advertisement
Comment Section
वीडियो देखें-गुरु अर्जन देव के बलिदान ने कैसे सिख धर्म में बदलाव ला दिए?